बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में ग्राम पंचायत भभुवा में खेतों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से किसान छेदुवा यादव, पुष्पेंद्र, बासदेव, लीलावती, सुनील, विमल, ओमप्रकाश की फसल जल गई थी। क्षेत्रीय सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने पीड़ितों से मुलाकात की। हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन पटेल, बीर सिंह यादव, राकेश द्विवेदी, अखिलेश पाल, पुत्तन सिंह, जयपाल सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। एक दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने भी पीड़ित किसानों से मुलाकात की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...