जौनपुर, दिसम्बर 26 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद शुक्रवार को पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। विधायक ने अग्निकांड में प्रभावित विनोद जायसवाल, दीपू जायसवाल, फैयाज और शमसे आलम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल राहत एवं मुआवजे की व्यवस्था कराने के निर्देश देने की बात कही। साथ ही भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर भी पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने आर्थिक सहयोग भी किया। विधायक ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स...