नैनीताल, दिसम्बर 10 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल चीना बाबा चौराहे स्थित दो मंजिला भवन में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 15 कमरे जलकर राख हो गए। आग की चपेट में सरस्वती शिशु मंदिर के 12 कक्ष समेत भवन स्वामी का आवास भी पूर्ण रूप से नष्ट हो गया। घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले 126 छात्रों को विद्यालय की दूसरी शाखा में स्थानांतरित कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग सवा सात बजे अचानक दो मंजिला भवन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी और उनके बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। भवन स्वामी अशोक लाल साह ने बताया कि स्कूल के 1...