नैनीताल, दिसम्बर 10 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को शहर के चीना बाबा मंदिर के निकट शिशु मंदिर स्कूल व दीना होटल में लगी आग से क्षतिग्रस्त भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नैना देवी मंदिर परिसर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों समेत क्षतिग्रस्त माल रोड का निरीक्षण किया। अग्निकांड को लेकर कुमाऊं आयुक्त ने कहा, कि वे सहयोग के लिए हर संभव सहयोग करेंगे और सरकार की तरफ से जो भी राहत राशि देय है वह उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की ओर से किए गए कार्य की भी सराहना की। इसके बाद आयुक्त रावत ने नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शेष कार्यों को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि को दिए। क्षतिग्रस्त लोअर माल रोड के ट्रीटमेंट कार्य के निरीक्षण के दौरान ...