प्रयागराज, अप्रैल 21 -- महाकुम्भ मेला बसाने में प्रयोग किए गए टेंट, बांस और बल्ली सहित अन्य सामानों के परेड मैदान स्थित अस्थायी गोदाम में भीषण आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। अग्निकांड के तीसरे दिन सोमवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने जांच की। घटना के पीछे साजिश या फिर हादसा इसकी पड़ताल की जा रही है। टेंट मालिक को 20 बिंदुओं पर जवाब देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है। पांच सदस्यीय टीम तीन दिन में जांच रिपोर्ट तैयार करेगी। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के दो महीने बाद भी अब तक सामान पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है। लल्लूजी टेंट कंपनी ने मेला बसाने का काम किया था। टेंट के सामानों को परेड स्थित गोदाम व खुले स्थान पर रखा गया है। शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। लगभग दस करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के के कारणों की जांच ...