उरई, अक्टूबर 13 -- जालौन। नगर में अलग-अलग स्थानों पर कबाड़ के गोदाम बने हुए हैं। सुरक्षा को दरकिनार कर अवैध रूप से बने कबाड के गोदाम दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। सुरक्षा उपायों के बगैर संचालित कबाड़ के गोदामों के बाद भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हैं। नगर में कबाड़ के जगह जगह रिहायशी इलाकों में अवैध भंडार गृह बने हुए हैं। जिनमें कागज, गत्ता, प्लास्टिक व लोहा आदि का भंडारण हो रहा है। दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है जब नगर में ग्रामीण से बड़ी मात्रा में कबाड़ आयेगा जिसका भंडारण किया जायेगा ।सुरक्षा इंतजाम न हो ने के कारण ये कभी अग्निकांड का कारण बन सकता है। कबाड़ के गोदामों में आग से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं है। नगर में बंगरा मार्ग, औरइया मार्ग पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास, चुंगी नंबर 4 के पास, सहावनाका आदि रिहायशी स्थानों पर कबाड़ ए...