लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- खेत में अगौला काट रहे युवक को टोकना खेत मालिक के लिए भारी पड़ गया। युवक ने धारदार औजार से खेत मालिक पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रामसेवक जायसवाल का गांव के पास खेत है जिसमें गन्ने की फसल लगी है। बुधवार सुबह रामसेवक खेत देखने गया था। खेत के पास जब वह पहुंचा तो खेत में कुछ हलचल मालूम हुई। दबे पांव जब गन्ने के खेत में पंहुचा तो गांव का ही एक युवक अगौला काट रहा था। जब रामसेवक ने विरोध किया तो युवक आगबबूला हो गया और हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन सीएचसी ले गये। ज...