बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। इसके साथ ही जहां-जहां डेंगू का लार्वा मिल रहा है। उसे एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर नष्ट कराया जा रहा है। अब मंगलवार को अगौता ब्लॉक में कई स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। मलेरिया अधिकारी ने लार्वा को छिड़काव कराकर नष्ट कराया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद और मलेरिया इंस्पेक्टर दीपक शर्मा अगौता ब्लॉक के गांव अन्हेड़ा, मानपुर और शरीफपुर भैंसरौली पहुंचे। यहां गांवों की नालियों के साथ कई स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसे एंटी लार्वा का छिड़काव कर नष्ट कराया गया। इसके साथ लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा जहां-जहां मरीज मिल रहे हैं। वहां टीम छिड़काव कर रही हैं। मलेरिया अधिकारी ने बताय...