अमरोहा, अगस्त 19 -- हसनपुर। काश्तकार अगेती आलू बुआई के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं। मक्का व बाजरा आदि फसलों से खाली खेतों में कूड़ी का खाद डाला जा रहा है। बुआई सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की बात कही जा रही है। दरअसल किसानों को उम्मीद है इस बार टमाटर, लौकी, तुरई समेत अन्य सभी सब्जी महंगी होने से अगेती आलू फसल का दाम अच्छा रहेगा। इसी उम्मीद में करीब 15 दिन पहले खेतों की तैयारी शुरू कर दी गई है। मक्का व हरे चारे से खाली खेतों की जुताई की जा रही है। इसके बाद कूड़ी का खाद डाला जा रहा है। कालाखेड़ा गांव निवासी आलू काश्तकार मेहंदी हसन का कहना है कि खाली खेतों की जुताई शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी बीज की निकासी में करीब 15-20 दिन का वक्त लगेगा। क्योंकि, अभी गर्मी ज्यादा पड़ रही है। अभी अच्छी बरसात भी होने की उम्मीद है। गौरतलब...