खगडि़या, अप्रैल 10 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि गंगा नदी पर बन रहे अगुवानी सुल्तानगंज पुल का जल्द निर्माण हमारी प्राथमिकता है। इसके निर्माण कार्य को लेकर वे लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह बातें बुधवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर महद्दीपुर परिसर स्थित आयोजित मेला के उद्घाटन के मौके पर कही। इस दौरान मेला समिति के सदस्यों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि बीते 25 साल में 23 बार वे दुर्गा मेला में शिरकत किया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का लगातार प्यार मिल रहा है। वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम ने पसराहा फांरी स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का कारवां चल रहा है जो अनवरत...