खगडि़या, दिसम्बर 23 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि हिन्दुस्तान में गत 27 अक्टूबर को प्रतिदिन हो रही गंगा मैली आज तक अगुवानी में नहीं बना शवदाह गृह शीर्षक से प्रकाशित खबर पर स्थानीय विधायक ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य ने गत 18 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन यहां लोग अपने सगे-संबंधियों की मृत्यु होन्े की स्थिति में दाह संस्कार करने गंगा घाट अगुवानी आते हैं। दाह संस्कार के लिए यहां विधि व्यवस्था न हो पाने के कारण बहुत ही अव्यवस्था होते होती है। जनहित आग्रह करते हुए उपमुख्यमंत्री से कहा कि गंगा तट अगुवानी पर एक विद्युतयुक्त शवदाह गृह निर्माण कराने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया जाए। उल्लेखनीय है कि गंगा घाट अगवानी में दाह संस्कार के लि...