खगडि़या, दिसम्बर 7 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता नगर पंचायत के केएमडी कॉलेज के निकट फेंके जा रहे कचरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बताया जा रहा है कि परबत्ता नगर पंचायत के गठन के बाद से वार्डों में साफ सफाई का काम शुरु किया गया लेकिन इसके रखरखाव के लिए जमीन चिन्हित नहीं होने के कारण इसे सड़क किनारे ही फेंका जा रहा है। ऐसे में सड़क किनारे सूखा व गीला कचरा फेंके जाने के कारण यह सड़क किनारे यत्र तत्र फैला हुआ है। साथ ही कचरा के सड़ांध की बदबू से आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस रास्ते को तय करने के दौरान कचरा फेंके जाने वाले जगह के पांच सौ मीटर के दायरे में लोगों को नाक पर रुमाल रखकर आवाजाही करना पड़ता है। हालांकि इस कचरे के बेहतर ढंग से रखरखाव के लिए स्थल चयन में विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि पूरी तरह से मूकदर्शक बन...