खगडि़या, जुलाई 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के कबेला पंचायत स्थित जागृति टोला घाट में बुधवार को नाव दुर्घटना में करीब दो दर्जन पशुपालक बाल -बाल बच गए। ऐन वक्त पर पशुचारा के गट्ठर के सहारे सभी लोग अपनी जान बचायी। इस नाव पर आधा दर्जन महिला सहित करीब दो दर्जन पशुपालक सवार थे। हालांकि इस हादसा के दौरान कई महिलाएं डूबते-डूबते बची। नाव पर सवार मनोज मंडल आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह एक व्यक्ति नाव लेकर दियारा से गांव चला आया था। गांव से नाव दियारा लौटने में काफी देरी हुई। इस बीच धीर-धीरे बहियार से घर आने के लिए पशुपालकों की संख्या अधिक हो गई। नाव आने के उपरांत सभी लोग अपने -अपने पशुचारा के साथ नाव पर सवार हो गए। गंगा की उपधारा स्थित बने पुल के तीसरे पाया के समीप जाते-जाते नाव में अधिक भार के कारण पानी लगा और वह डूब गई। सनद रहे कि नाव के...