आरा, नवम्बर 13 -- आरा, हिप्र.। अगिआंव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खरैचा में मध्याह्न भोजन योजना संचालन में गड़बड़ी पायी गयी है। डीईओ के आदेश पर डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए ने 12 नवंबर को प्रावि खरैचा अनुसूचित जाति टोला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल में मध्याह्न भोजन संचालन में कई तरह की गड़बड़ियां पायी गयीं। मध्याह्न भोजन रजिस्टर को देखने के दौरान पाया गया कि प्रत्येक दिन 65-70 बच्चों उपस्थिति मध्याह्न भोजन रजिस्टर पर दर्ज की जाती है। 12 नवंबर को मात्र 17 बच्चे भौतिक रूप से मध्याह्न भोजन कर रहे थे। स्कूल में दरी नहीं थी और बच्चे फर्श पर बैठ कर मध्याह्न भोजन कर रहे थे। रसोईया की ओर से बच्चों को भोजन नहीं परोसा जा रहा था। डीपीओ के अनुसार ऐसी स्थिति देखने से स्पष्ट होता है कि स्कूल में प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन रजिस्टर पर ...