आरा, नवम्बर 28 -- जगदीशपुर निज, संवाददाता। भोजपुर के अगिआंव पावर सब स्टेशन में पांच एवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर शुक्रवार को लगा। इस पावर सब स्टेशन में पहले से भी 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा है। उक्त जानकारी विद्युत विभाग जगदीशपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश चौधरी ने दी। आगे कहा कि भार वृद्धि को देखते हुए उक्त पावर ट्रांसफार्मर को लगाया गया है। इससे जहां एक ओर बिजली आपूर्ति जहां सुचारू हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर कृषि फीडर को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। आने वाले दिनों में लोड शेडिंग की समस्या नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...