आरा, दिसम्बर 2 -- आरा, हमारे संवाददाता। अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से माले उम्मीदवार व पूर्व विधायक शिवप्रकाश रंजन ने बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हुए गंभीर अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। बताया कि इन गड़बड़ियों ने चुनाव परिणाम को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। इस कारण उन्हें मात्र 95 मतों के कम अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...