जमुई, जून 28 -- चकाई। निज संवाददाता आगामी 30 जून को चकाई के मोहलिया गांव में महान देश भक्त सिद्दू कानू की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में आ रहे राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर राजद द्वारा एक बैठक बुलाई गई। बैठक में मौजूद तैयारी कार्यक्रम समिति के अगुवा चकाई के पूर्व विधायक सह राजद नेत्री सावित्री देवी ने बैठक में तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई त्रुटि ना रह जाय इसका सभी ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी नेता एवं कार्यकर्ता गांव, टोला, बूथ स्तर तक जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में शिरकत कराने के लिए राजी करें। कार्यक्रम के बारे में गाड़ी पर माइक लगाकर प्रचार, प्रसार किया जा रहा है फिर भी आप सभी अपनी तैयारी में कोई कमी नही छोडें। वहीं इसकी तैयारी भी शुरू...