जहानाबाद, नवम्बर 3 -- जांच के क्रम में एक व्यवसायी के कार में मिली चांदी पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर चांदी को किया गया जब्त मेहंदीया, एक संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित अगनूर (ठाकुरबीघा) चेक पोस्ट से सोमवार को जांच में 6 किलो चांदी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अगनूर स्थित चेक पोस्ट से वाहन जांच के क्रम में सोमवार को 6 किलो 250 ग्राम चांदी बरामद किया गया। यह चांदी एक व्यवसाई द्वारा एक कार से दाउदनगर तरफ से पटना ले जाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में इसे अगनूर चेक पोस्ट पर बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि व्यवसाई पूछताछ में सही जवाब न दे सका। जिसके बाद उक्त चांदी को जब्त कर लिया गया है। उसे या कहा गया है कि आप इस चांदी का सही हिसाब किताब की जानकारी दें। गौरतलब हो ...