छपरा, जून 23 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के अगहरा में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कचरा उठाव नहीं किए जाने की शिकायत को लेकर सोमवार को जिला समन्वयक दयानंद प्रसाद ने इस पंचायत में जरूरी जांच की। इस दौरान उन्होंने पाया कि कचरा का उठाव इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि स्वच्छता कर्मियों का चयन अभी पूरा ही नहीं किया गया है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि पंचायत के मुखिया द्वारा हाथ रिक्शा, ठेला आदि संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराया गया है जबकि यह उपकरण स्वच्छता कर्मी को मुहैया कराया जाना था। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छता मिशन से संबंधित सभी जानकारी और निर्देश लिखित रूप में संबंधित मुखिया को पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। बावजूद इसके मुखिया द्वारा स्वच्छता कर...