छपरा, अप्रैल 29 -- ग्रामीणों की लड़ाई रंग लाई,शिक्षा विभाग इस हाई स्कूल को कई महीनों से मसहा में कर रहा था संचालित पेज छह मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के अगहरा बुनियादी स्कूल में इस सत्र से प्लस टू की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए यहां प्लस टू के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर अगहरा स्कूल में योगदान दे दिया है। इसके लिए अगहरा गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से लेकर पटना हाईकोर्ट तक की एक लंबी लड़ाई लड़कर यह जीत हासिल की है। मढ़ौरा के अगहरा बुनियादी विद्यालय को सरकार ने काफी पहले ही प्लस टू स्कूल के रूप में अपग्रेड कर दिया था लेकिन विभाग के कुछ चंद लोगों की वजह से इस प्लस टू स्कूल को यहां संचालित न करके इससे काफी कम संसाधन वाली इस पंचायत के मसहा जवईनिया मिडिल स्कूल में वैकल्पिक व्यस्था के नाम पर चलवाया ...