सहरसा, नवम्बर 11 -- कहरा, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में धेमरा नदी के पूरब एवं सिमरी बख्तियारपुर-सुपौल मुख्य मार्ग के पश्चिम स्थित कई पंचायत के बहियार के सैकड़ो एकड़ जमीन में अभी भी जलजमाव के कारण अगहन में भादो माह सा नजारा प्रतीत हो रहा है। इस क्षेत्र में अगहन माह में खरीफ धान की कटनी किया जाता है। लेकिन नवम्बर माह में भी इन बहियार के खेतों में डेढ़ से दो फ़ीट से अधिक जल जमाव रहने के कारण पक्के धान की कटनी प्रभावित है। जिला परिषद के पूर्व के 22 न. सड़क के पश्चिम मुरली बसंतपुर के औसतन 125 , बलहा पट्टी के 150 तथा बनगांव नगर पंचायत के 200, चैनपुर के 200 एकड़ से ज्यादे जमीन में जल जमाव रहने से धान कटनी के साथ ही रबी फसल की खेतीवारी वाधित हो रही है। पुल पुलिया के पास जमा है जल कुम्भी: प्रखण्ड के धेमरा नदी के पुरब मुरली बसंतपुर, बलहा पट्टी, बनगां...