सराईकेला, नवम्बर 28 -- राजनगर प्रखंड के बनकटी गांव स्थित टोला जोरटांड में अगहन महीने के दूसरे गुरुवार को महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। हिंदी पंचांग के अनुसार अगहन माह आरंभ होते ही गांव में धार्मिक वातावरण बन जाता है और इसी परंपरा के तहत पिछले सात वर्षों से महिलाएं मां लक्ष्मी का विशेष पूजन कर रही हैं। सुबह होते ही महिलाओं ने शंख और घंटी की ध्वनि के बीच मां लक्ष्मी का स्वागत किया। पूजा से पूर्व मां का शृंगार कर नए वस्त्र, सुहाग सामग्री और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की गई। बुधवार की रात ही घरों की साफ-सफाई कर महिलाओं ने माता के स्वागत हेतु रंगोली सजाई और दीप प्रज्ज्वलित किए। माता के भोग के लिए चावल के विशेष व्यंजन भी तैयार किए गए।गुरुवार को सूर्योदय से पहले ही महिलाएं उठकर घर के द्वार पर रंगोली बनाकर माता ...