साहिबगंज, नवम्बर 20 -- बरहेट। प्रखंड क्षेत्र में अगहनी काली पूजा पूरे धूमधाम के साथ बुधवार देर रात्रि को संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भूतेश्वर नाथ मंदिर रोड स्थित मां काली मंदिर, हाटपाड़ा स्थित काली मंदिर, बड़ा तालाब में मां महादानों काली मंदिर, एनटीपीसी रोड स्थित काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अगहनी मां काली की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। भक्त ने दिन भर उपवास रहकर मां काली की पूरे विधिविधान के साथ आराधना की। पंडितों की देखरेख में पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण कर मां काली की पूजा की गई पूजा के पश्चात विधि विधान पूर्वक हवन किया गया। पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी और खीर का प्रसाद वितरण किया गया। सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। इस पूजा को आधी रा...