सासाराम, नवम्बर 20 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में दो दिवसीय अगहनी फसल कटनी प्रयोग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण सत्र में संबंधित प्रयोग कार्यकर्ताओं को फसल कटनी से संबंधित प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रयोगकर्ताओं को बताया गया कि जिला द्वारा आवंटित सम संभावित संख्या आधार पर निकाले गए प्लॉट का चयन किस प्रकार से करना है तथा किसान प्लॉट पर फसल कटनी की क्या विधि, फसल कटनी प्रयोग 10x5 मीटर पर संपादित किया जाना है। उक्त सभी प्रक्रियाएं सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन संपादित किया जाएगा। फसल कटनी प्रक्रिया के दौरान पांच स्तरों पर अक्षांस देशांतर साथ लिए फोटो का अपलोड भी किया जाएगा। फसल कटनी प्रयोग का आयोजन पंचायतवार उत्पादन दर निकालने के उदेश्य से किया जाता है। प्रशिक्षण में सहायक खांख्यिकी प...