प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- अगहनी पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस पूर्मिणा के व्रत स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। जिससे अगहनी पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर जुटी। गुरुवार को भोर से ही हर हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा की धारा में डुबकी लगाने लगे। गंगा स्नान दान, हवन पूजन के बाद ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। गरीबों, असहायों को अन्नदान, वस्त्रदान देकर पुण्य अर्जित करने का प्रयास किया। गंगा स्नान दान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर पर पहुंची। मां का विधि विधान से पूजन कर नारियल चुनरी खील बतासे चढ़ाकर मनौतिया मांगी। देरशाम तक पूर्णिमा मेले में गंगा घाट से लेकर मंदिर तक लोगों की भीड़ जमा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...