पटना, अगस्त 9 -- कांग्रेस सेवा दल ने अगस्त क्रांति दिवस पर शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। शहीद स्मारक पहुंच सात शहीदों को नमन किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत छोड़ो आन्दोलन की 83वीं वर्षगांठ पर निकली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सेवादल प्रभारी अफरोज खान, मुख्य संघटक डॉ. संजय यादव ने किया। सदाकत आश्रम से एलसीटी घाट, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, हाईकोर्ट मोड़, वीरचंद पटेल पथ होते हुए यात्रा शहीद स्मारक पहुंची। वहां शहीदों को नमन करने के बाद आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की लड़ाई लड़ते रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा, विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अजय कुमार सिंह, राजेश राठौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...