महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल पहुंचने वाले तीमारदारों को ह्वील चेयर व स्ट्रेचर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेंटर के पास सेंटर बनाया गया है। शेड तैयार हो गया है। एक अगस्त से सेंटर संचालित हो जाएगा। सेंटर में आई कार्ड जमा कर तीमारदार ह्वील चेयर व स्ट्रेचर ले सकेंगे। मरीज की जांच व डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद तीमारदार सेंटर में ह्वील चेयर व स्ट्रेचर जमा कर आई कार्ड ले सकेंगे। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बीमारी से गंभीर या चलने में असमर्थ मरीजों को ओपीडी या जांच सेंटर में ले जाने के लिए तीमारदारों को वार्ड से ह्वील चेयर व स्ट्रेचर लेना पड़ता है। यदि कोई तीमारदार ह्वील चेयर व स्ट्रेचर लेकर जांच कराने के लिए चला गया है तो...