बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- बोले बिहारशरीफ असर : अगस्त से स्मार्ट रोड आनंद पथ पर सरपट दौड़ेंगे वाहन नाला बनने से शहर में नहीं होगा जलजमाव मोगलकुआं मोहल्ले के पास मात्र 300 मीटर नाला सह सड़क बनाना बाकी नगर आयुक्त ने निर्माण काम का किया निरीक्षण काम में तेजी लाने का दिया आदेश मछली मंडी के पास भी पथ को जोड़ने रामचंद्रपुर सड़क से जोड़ने का काम होगा शुरू फोटो : आनंद पथ : गुरुवार को आनंद पथ में निर्माण काम का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अगस्त माह से बिहारशरीफ की लाइफलाइन माना जाने वाला स्मार्ट रोड आनंद पथ पर वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे। मछली मंडी से लेकर मोगलकुआं मोहल्ला रांची रोड तक दो हजार 560 मीटर नाला सह रोड का निर्माण किया जा रहा है। बीच का सारा काम हो चुका है। मोगलकुआं के पास लगभग 280 मीटर और मछली मंडी के ...