मथुरा, जुलाई 21 -- विकास की दौड़ में बड़े शहरों के साथ चल रहे मथुरा जनपद की जमीनों की कीमतों में इजाफा होने वाला है। सर्किल रेट की दरों के पुनर्निधारण का काम शुरू हो गया है। पिछली दरों की अपेक्षा इस बार सर्किल रेट 20 प्रतिशत तक महंगा होने के संकेत हैं। दरों के पुनर्निधारण के लिए टाइम-लाइन भी जारी हो रही है। नए सर्किल रेट को अगस्त से प्रभावी होने की संभावना है। जमीन और अचल संपत्तियों की खरीद-बिक्री में सर्किल रेट के अनुसार स्टांप ड्यूटी लगती है। शासन की ओर से भी जिले में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। मथुरा में जमीनों के नए सर्किल रेट की सूची जारी होने जा रही है। अगस्त में नई दरें लागू होने की संभावना है। - जून में कम हुए बैनामे मथुरा। लक्ष्य के हिसाब से जून महीने में जनपद की चार तहसीलों में स्टांप शुल्क से आय में गिरावट आई...