देवघर, जुलाई 14 -- चितरा, प्रतिनिधि। सारठ प्रखंड के चितरा सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम शनिवार को गर्व, प्रेरणा और सम्मान के अद्वितीय संगम का साक्षी बना, जब पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह की पहल पर विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष समारोह में सारठ एवं पालोजोरी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों की निष्ठा का सराहना और उन्हें आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करना रहा। पूर्व मंत्री रणधीर सिंह एवं ईसीएल चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने शिक्षकों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्रमबद्ध तरीके से मेधावी छात्रों को...