महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संक्रमण के चलते शरीर में बन रहे खून को शुद्ध करने और अपशिष्ट पदार्थों का बाहर निकालने की कार्य करने वाली किडनी बहुत तेजी से प्रभावित हो रही है। हालत ये हो गई है कि हर माह किडनी मरीजों में इजाफा हो रहा है। तीन शिफ्ट में डायलसिस होने के बाद भी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की डायलसिस नही हो पा रही है। शिकायत पर अस्पताल प्रशासन ने कार्यदायी संस्था चार शिफ्ट में डायलसिस कराने की कोशिश तेज कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से चार शिफ्ट में डायलसिस शुरू हो जाएगी। जिला अस्पताल में 13 बेड का डायलसिस सेंटर संचालित है। सेंटर में एक साथ 13 किडनी मरीजों की डायलसिस की जा सकती है। जून में 1000 किडनी पीड़ितों ने डायलसिस कराई है। जबकि इसके पहले करीब 900 किडनी पीड़ित ही डायलसिस करा रहे थे। एक माह में करीब 100...