प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने वाली हैं। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बना नया टर्मिनल भवन अब तैयार होने वाला है। अगस्त से यात्रियों का संचालन यहीं से शुरू होने जा रहा है। नया टर्मिनल न सिर्फ शहर की हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार देगा, बल्कि यात्रियों को भी पहले से कहीं बेहतर सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अक्टूबर 2023 में शुरू किया गया यह निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। इसे महाकुम्भ 2025 से पहले तैयार करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उस वक्त काम पूरा नहीं हो सका था। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने विकल्प के रूम में पुराने टर्मिनल का विस्तार कर लिया था। 14000 वर्गमीटर में बने इस आधुनिक टर्मिनल की यात्री क्षमता 1200 यात्रियों की होग...