मुरादाबाद, अगस्त 30 -- अगस्त के महीने में इस बार जनपद में कई जगह लोगों को बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश औसत से थोड़ी कम ही दर्ज हुई। मुरादाबाद में दक्षिण पश्चिम मानसून के बादल इस बार अगस्त के महीने में जुलाई की तुलना में काफी अच्छा बरसे, लेकिन, कुल बारिश महीने के औसत के करीब तक पहुंचकर ठिठक गई। मुरादाबाद में इस बार जुलाई के महीने में तीन सौ मिलीमीटर बारिश हुई, जोकि इस महीने की औसत बारिश से सौ मिलीमीटर कम है। अगस्त में सवा तीन सौ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसमें भी ढाई सौ मिलीमीटर बारिश अगस्त के पहले हफ्ते में लगातार तीन दिन लगी बारिश की झड़ी के दौरान दर्ज की गई। इसी बारिश के बाद जनपद के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने। अगस्त का दूसरा और तीसरा हफ्ता काफी हद तक सूखा ही बना रहा। अगस्त के अंतिम सप्ताह में कुछ बारिश हुई, लेकि...