पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अगस्त माह में पूर्णिया में मानसून बरसने लगा है। आज से लगातार आठ अगस्त तक पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में गंभीर रूप से मूसलाधार बारिश होगी। धान के किसानों को काफी फायदा होगा। बची खुची रोपनी भी हो जाएगी। हालांकि 6 और 7 अगस्त को वर्षा की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन रुक नहीं सकेगी। मौसम विभाग ने अपने अद्यतन पूर्वानुमान में ऐसा ही कहा है। मालूम हो कि मानसून प्रवेश करने के पहले दो महीने में बिल्कुल वर्षा नहीं हुई और अब अगस्त महीने में मानसून कहर भी बरपा सकता है। लोगों को आशंका है कि यदि वर्षा की रफ्तार काफी तेज होती है तो बाढ़ का भी सामना लोगों को करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि सीमांचल की नदियों में पहले तूफान है और यदि वर्षा अधिक हो गई तो बाढ़ आने में देर नहीं लगेगी। इधर मौसम विभाग न...