हाजीपुर, सितम्बर 4 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस ने अगस्त महीना में हत्या, डकैती, लूट, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट, एसीसी-एसटी, धोखाधड़ी, अपहरण, एनडीपीएस, हत्या के प्रयास, चोरी, वारंट, उत्पाद अधिनियम एवं अन्य मामलों में 952 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या मामले में 06,पॉक्सो एक्ट मामले में 05, डकैती मामले में 01, आर्म्स एक्ट मामले में 09, एससी-एसटी एक्ट मामले में 06, धोखाधड़ी मामले में 08, अपहरण मामले में 22, एनडीपीएस मामले में 02, हत्या के प्रयास मामले में 31,चोरी मामले में 81, वारंट मामले में 449, उत्पाद अधिनियम मामले में 240 एवं अन्य मामले में 80 आरोपी को गिरफ्तार कर ...