जमशेदपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर रेल मंडल में एक जगह लाइन ब्लॉक खत्म नहीं हो रहा और दूसरे ब्लॉक का आदेश हो जाता है। इससे यात्रियों को आवागमन में लगातार परेशानी हो रही है। जबकि, पूरे मंडल में मालगाडियां सरपट दौड़ती हैं। अभी चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 30 अगस्त, 6 नवंबर, 13 नवंबर, 20 नवंबर, 27 नवंबर और 4 अक्तूबर को रद्द रहेगी, जबकि ऋषिकेश पुरी-उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर और 3 अक्तूबर को बदलेगा। वहीं, हावड़ा-टिटलागढ़ और कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस सितंबर व अक्तूबर में कई दिन टाटानगर और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी। वहीं, चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के कारण 9 नौ से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक होगा। इससे टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16...