नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बीते महीने औसत महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सब्जियों, मांस -मछली, तेल, वसा, व्यक्तिगत देखभाल, पेय पदार्थ, अंडे आदि उत्पादों की कीमतों में तेजी देखी गई, जिसका असर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर देखने को मिला। अगस्त में सीपीआई 2.07 प्रतिशत रही है जो जुलाई में 1.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जुलाई के मुकाबले अगस्त में सीपीआई में .46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से कीमतों में तेजी का असर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र की सीपीआई जुलाई के मुकाबले अगस्त में 1.18 से बढ़कर 1.69 प्रतिशत रही है। जबकि शहरी क्षेत्र में 2.10 प्रतिशत से बढ़कर 2.47 प्रतिशत...