गाजीपुर, जुलाई 19 -- मरदह। आगामी अगस्त माह में सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों की लंबित मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर 20, 21 और 22 अगस्त को दुकानदार खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे। फेयर शाप डीलर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह मुन्नू ने बताया कि प्रदेश संगठन के तत्वावधान में 18 जुलाई को लखनऊ जवाहर भवन में प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के सफल होने पर समस्त कोटेधारकों को आभार व्यक्त किया। कहा कि खाद्य और रसद आयुक्त ने कुछ मांगो को माना। जिसमें बकाया खाद्यान्न ढुलाई भाड़ा और कमीशन पांच -पांच साल का प्रति वर्ष भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। संगठन की सभी मांगों के पूर्ण रूप न मानी जाने तक संगठन सघर्ष जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...