नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Janmashtami 2025 date: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृ्ष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन व्रत करने का भी विधान है। मंदिर व घरों में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जानें इस साल जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी। जन्माष्टमी 2025 की तारीख: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी और 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी। इस बार गृहस्थों की जन...