सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित 25 हाई स्कूलों का चयन पीएम श्री विद्यालय योजना के लिए किया गया है। केन्द्र सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत वर्ग 6 से 12 तक की यूनिट एक विद्यालय में हो जाएगी, जहां बच्चों को विभिन्न नवाचारों के प्रयोग के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी। इसके लिए यदि आधारभूत संरचना इत्यादि की कमी होगी तो केन्द्र सरकार द्वारा विशेष राशि का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि यह कैसी विडंबना है कि इस मामल में अभी तक स्थानीय स्तर पर यह योजना धरातल पर उतरती नहीं दिख रही। इस साल का आठवां महीना अगस्त का एक सप्ताह निकल चुका है, लेकिन जिले में पीएमश्री विद्यालय योजना अबतक शुरू नहीं हो पाई। लिहाजा, जिले के बच्चे क्वालिटी एजुकेशन नहीं पाने से अन्य जिलों के बच्चों से काफी पी...