एटा, अक्टूबर 3 -- स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत जहां महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं में प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना के तहत अगस्त माह में 2088 प्रसूताओं को मिलने वाली धनराशि नहीं मिल सकी हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली प्रसूताओं को पोषण के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूताओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र में एक हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिसके लिए क्षेत्र की आशा के माध्यम से प्रसव कराने वाली महिला का खाता, आधारकार्ड आदि अभिलेख विभाग में पोर्टल में ऑनलाइन कराये जाते हैं। जिसके बाद प्रसूताओं को यह धनराशि प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से माह अगस्त में 2088 प्रसूताओं को इस योजना...