बक्सर, जून 26 -- लाभ दुकान पर अनाज वितरण बुधवार से शुरू कर दिया गया अनाज का वितरण किया जाना सरकार की अच्छी पहल चौसा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को प्रतिमाह दिये जाने वाले नि:शुल्क अनाज के अंतर्गत अगस्त माह के अनाज का वितरण शुरू कर दिया गया है। स्थानीय नगर पंचायत के बारे मोड़ स्थित जन वितरण प्रणाली के विक्रेता ब्रह्मेश्वर राम की दुकान पर अनाज का वितरण बुधवार से शुरू कर दिया गया। गुरुवार को चावल और गेहूं प्राप्त करने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान अनाज लेने वाले पुरुष और महिला उपभोक्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी जुलाई का महीना नहीं आया है और अगस्त माह के अनाज का वितरण शुरू होने से राहत मिल रही है। उपभोक्ताओ...