पाकुड़, जुलाई 22 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी डोर स्टेप डिलीवरी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अग्रिम खाद्यान्न अगस्त माह का शत प्रतिशत वितरण एवं ई-केवाईसी से संबंधित समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अगस्त माह का शत प्रतिशत वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी से छूटे हुए कार्डधारियों का सूची तैयार रखेंगे जैसे ही ऑप्शन खुले तो ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अयोग्य कार्डधारियों का राशनकार्ड सरेंडर करने हेतु निर्देशित किया गया। मृत लाभकों का डाटा शत प्रतिशत डिलिट करने का निर्देश दिया गया। पिछले तीन माह से राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों की सूची ...