चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर प्रखंड में डीलरों द्वारा अगस्त महीने का खाद्यान्न वितरण नहीं होने से नाराज जिला परिषद के अध्यक्ष ममता कुमारी सोमवार को प्रतापपुर पहुंची। जहां प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार गोप और एफसीआई के प्रभारी गोदाम प्रबंधक अनंजय कुमार से प्रखंड कार्यालय में बुलाकर मामले की विस्तृत जानकारी ली। और आपूर्ति पदाधिकारी अजीत से अगस्त महीने का खाद्यान्न बिना वितरण किये हुए राशनकार्ड धारियों का अगुंठा लगा कर पर्ची निकाल कर डीलर अपने पास रख रहे हैं इस आरोप की जानकारी लेने पर एमओ ने कोई सही जबाब नहीं दिया सिर्फ यह कहा कि प्रतापपुर प्रखंड में पिछले वर्ष 4000 कीवंटल चावल की सौटेज के कारण बैकलॉग चल रहा है। इसी कारण से मई का खाद्यान्न जून में और जून का खाद्यान्न जुलाई में वितरित किया जा रहा है। जबकि अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताई कि ज...