मिर्जापुर, मई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मड़िहान तहसील के देवरी स्थित निर्माणाधानी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग 16 फीसदी पूरा हो गया है। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्था राजकीय लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिशासी अभियंता की मानें तो अगस्त तक विश्वविद्यालय का एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, गर्ल्स व ब्वायज हास्टल और कर्मचारियों व प्रोफेसरों के लिए टाइप-4 व टाइप-5 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि वे मजदूरों की संख्या में वृद्धि कर निर्माण कार्यों में तेजी लाए। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में इसी सत्र से शिक्षण कार्य शुरु कराने के लिए प्रदेश सरकार के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी तेजी से...