बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अगस्त क्रांति पखवाड़ा पर पयागपुर ब्लॉक में शहीद नमन वंदन यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। बीडीओ दीपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं और खुशी पूर्वक 15 अगस्त, 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्वो पर तिरंगा फहरा कर त्यौहार मना रहे हैं। ये इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के बदौलत हर भारतीय को नसीब हुआ है। गुलाम भारत में ऐसा होना सम्भव नहीं था। प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने पुष्पांजलि अर्पित किया। ब्लाक अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, रमेश कुमार मिश्र ने संगठन द्वारा प्रकाशित नमन पुस्तिका बीडीओ को भेंट किया। तुलसी राम मौर्य, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, जाहिर अली...