हाजीपुर, जून 30 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र शहर के प्रसिद्ध वैशाली कला मंच और आम्रपाली नगर भवन निर्माण के लिए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय ले चुके शहर के रंगकर्मी, कलाकार, संस्कृति कर्मी, साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता अब 04 जुलाई स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस से 31 जुलाई प्रेमचंद जयंती तक जनसंपर्क और हस्ताक्ष्रर अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही 09 अगस्त क्रांति दिवस से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसके तहत धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल, नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का घेराव और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। रविवार को वैशाली सांस्कृतिक मोर्चा की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी अखौरी चंद्रशेखर और संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी वीरभूषण यादव ने किया। बैठ...