रुद्रपुर, अगस्त 9 -- किच्छा, संवाददाता। अगस्त क्रांति दिवस पर नारायणपुर तिराहे स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा हुई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी एवं जिला सहकारी बैंक के संचालक दिनेश शुक्ला ने अन्य उत्तराधिकारियों और नागरिकों के साथ मिलकर देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। शनिवार को दिनेश शुक्ला ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान (वर्तमान अगस्त क्रांति मैदान) में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में 'भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था। यहां महात्मा गांधी ने करो या मरो का ऐतिहासिक नारा देकर स्वतंत्रता आंदोलन को निर्णायक दिशा दी। 9 अगस्त को गांधी जी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आंदोलन भारत की आज़ादी की नींव बना। कार्यक्रम में नारा...