बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- मुख्य अतिथि के लिए राहुल गांधी को किया गया आमंत्रित 10 अगस्त को पटना में मनेगा अगस्त क्रांति दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंच ने की बैठक फोटो: लव-कुश: बिहारशरीफ में अगस्त क्रांति दिवस की तैयारी बैठक में शामिल लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भारतीय लव-कुश मंच एवं सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा (जेपी सेनानी) 10 अगस्त को पटना में अगस्त क्रांति दिवस का भव्य आयोजन करेगा। इसमें सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए सात युवा क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार देर शाम शहर के भैसासुर स्थित मंच के कार्यालय में बैठक हुई। प्रदेश महासचिव डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से पहले 27 ...