वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अगस्त क्रांति दिवस की याद में वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर दीपदान किया गया। अगस्त क्रांति के शहीद अमर रहें, महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहें, चंद्रशेखर आजाद अमर रहें के गगनभेदी घोष के बीच वीर सपूतों को याद किया गया। जागृति फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में नगर के साधु-संतों से लेकर सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं तक ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए द्वारकाधीश मंदिर देवराहा बाबा के शिष्य सुदर्शन दास महाराज ने कहा कि बहुत संघर्ष और बलिदान के बाद हमारा देश आजाद हुआ। उससे पहले 9 अगस्त 1942 को देश में अगस्त क्रांति की एक लौ जली जो देखते ही देखते पूरे देश में फैल गई। जिसने अंग्रेजों के दिलों में दहशत पैदा कर दी। मुख्य अतिथि लोक भूषण सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. जयप्रक...